Friday 23 July 2021

आपका Ponytail स्टाइल ही गिरायेगा बिजली, बस इन बातों का रखें ख्याल


आपके बाल ही जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है। अगर एक क्विक व ईजी हेयरस्टाइल की बात हो तो यकीनन उसमें सबसे पहले पोनीटेल का नाम ही लिया जाता है। यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे बनाने में आपको केवल कुछ सेकंड्स ही लगेंगे। चूंकि यह हेयरस्टाइल बनाना बेहद ही सिंपल है, इसलिए अक्सर महिलाएं इसे बनाते हुए बहुत अधिक ध्यान नहीं देतीं है।

पोनीटेल बनाते समय इन बातों का रखें ख्याल:

अक्सर हम सभी पोनीटेल बनाते हुए यही चाहती हैं कि वह अपने प्लेस पर ही रहें या फिर उसका लुक ना बिगड़े। इस चक्कर में बहुत अधिक टाइट पोनीटेल बनाती हैं। लेकिन अगर लगातार इसी तरह पोनीटेल बनाई जाए तो इससे बालों की जड़ों को नुकसान होता है और हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है।

पोनीटेल हेयरस्टाइल देखने में भले ही सिंपल लगे, लेकिन अगर आप अपने फेस शेप के अनुसार उसे नहीं बनाती हैं, तो आपको कभी भी एक परफेक्ट लुक नहीं मिलेगा। सिंपल पोनीटेल को भी कई तरह से बनाया जा सकता है।

कई बार ऐसा होता है कि हम नहाकर बाहर निकलते हैं और जल्दी-जल्दी में गीले बालों में ही पोनीटेल बना लेते हैं। हालांकि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। गीले बाल बेहद कमजोर होते हैं और ऐसे में पोनीटेल बनाने से वह टूट सकते हैं।

कुछ महिलाओं की आदत होती है कि उन्हें केजुअल्स में एक तरह के हेयरस्टाइल बनाने की आदत हो जाती है और इसलिए वह हर दिन एक ही तरह से पोनीटेल बनाती हैं। हालांकि, आपको ऐसा भी नहीं करना चाहिए। सबसे पहले तो ऐसा करने से आप खुद को एक ही तरह के लुक में बांध लेती हैं।



from Fir Post https://ift.tt/3iCTfT3

No comments:

Post a Comment